थम नही रहा रंगदारी : बिल्डर के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, देखें Video-
AJ डेस्क: जहां एक और धनबाद पुलिस अमन सिंह के गैंग के खात्मे को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके रंगदारी मांगने एक्सट्रोशन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे अपराधी एक बिल्डर के घर में घुस कर हमला करते नजर आ रहे है। जिसका दृश्य वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ निवासी बिल्डर रशीद अंसारी के घर में घुसकर 10 लाख की रंगदारी ना देने पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे राशिद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से बिल्डर रशीद अंसारी का परिवार दहशत में है। बता दें कि बिल्डर राशिद अंसारी को 17 सितम्बर को उनके मोबाइल फोन पर कुख्यात अमन सिंह के नाम से रंगदारी को लेकर मैसेज और धमकी दी गई थी।
देखें Video-
जिसको लेकर उन्होंने जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद दिनदहाड़े उनके घर में घुस कर दो लोगों ने 10 लाख की पहले रंगदारी की मांगी, नही देने पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद घरों वाले ने बैंक मोड़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
