जज उत्तम आंनद की मौत : सीबीआई ने हाईकोर्ट में कहा- इसमें कुछ और लोगों की संलिप्ता, पूछताछ जारी
AJ डेस्क: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में बताया है कि इस मामले में कुछ और लोगों की संलिप्त होने की आंशका है। ऐसे लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों का इस घटना से संबद्ध होने की आशंका है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इस पर अदालत ने कहा कि पिछली बार भी सीबीआई ने कहा था कि इस मामले में कुछ सुराग मिले हैं और पूछताछ हो रही है। इस बार भी यही बात कही जा रही है। अदालत ने मामले की सुनवाई 21 अक्तूबर को निर्धारित करते हुए सीबीआई और राज्य सरकार की एसआईटी को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
30 सितंबर को हुई मामले की पिछली सुनवाई में सीबीआई को की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया था कि जज उत्तम की मौत के मामले में कुछ सुराग मिले हैं। उस दिशा में जांच शुरू कर दी गई है। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में तेजी लाई गई है।
