गोबिंदपुर के शिव शंकर ज्वेलर्स में सरेशाम लूट, लुटेरे बाइक छोड़ भागे

AJ डेस्क: गोबिंदपुर में आज हथियार बन्द अपराधियों ने शाम सवा चार बजे शिव शंकर ज्वेलर्स शॉप में धावा बोल दिया। लुटेरों ने दुकान के मालिक को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और आनन फानन में जो हाथ लगा, लेकर भाग निकले। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल लुटेरों तक पहुंचने का सुराग ढूंढ रही है।

 

 

शिव शंकर ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि दुकान में ग्राहक बनकर पहले एक अपराधी घुसा और उसने अंगूठी लेने की बात कही। अभी अंगूठी दिखाया ही जाना था कि उसने जैकेट का चैन खोलकर पिस्टल निकाल लिया। तब तक उसका दूसरा साथी भी हाथ मे पिस्टल लेकर दुकान के भीतर प्रवेश कर गया और हाथापाई शुरू कर दिया। हाथा पाई के क्रम में ही एक ने पिस्टल के बट से माथा पर वार कर दिया। दोनों शॉप के मालिक को गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

 

 

इसी क्रम में लुटेरों के दो और साथी दुकान में घुस आए और सामने शो केस में रखे जेवरात सिमट लिया। लुटेरे पांच से सात मिनट में घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। जाते जाते लुटेरों ने दुकान का आधा शटर गिरा दिया था। घटना के स्टाइल और बाइक छोड़कर भागने की मजबूरी से ऐसा लगता है कि नौसिखुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल कितने की लूट हुई है, अभी इसका आकलन नही हुआ है।

 

 

ज्वेलरी शॉप के बाहर लावारिस हालत में JH 09 AB 6357 नम्बर की बाइक मिली है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिए। DY SP श्री पांडे ने शॉप में लगे CCTV फुटेज को बारिकी से देखा। उन्होंने तत्काल दिशा निर्देश देकर कार्रवाई शुरू करवा दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »