थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला लगा दो घण्टे का बन्द रखा

AJ डेस्क: धनबाद ज़िला थोक वस्त्र विक्रेता संघ करकेंद बाजार के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी के बढ़ते अनुपात 5% से 12% के विरोध में 12 बजे तक सांकेतिक बन्द रखा। साथ ही काला बिल्ला लगाकर इस इसके खिलाफ विरोध जताया।

 

 

संघ के महासचिव घनश्याम नारनोली ने कहा कि आज के दौर में वैसे ही महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल, गैस के दाम आसमान छू रहे है। इसके बाद अब वस्त्र पर 12% जीएसटी करना कतई न्यायोचित नहीं है। इससे देश में महंगाई और बढ़ेगी तथा भ्रष्टाचार ओर बेरोजगारी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में व्यवसायी वैसे ही अपनी अंतिम सांसे गिनने की स्तिथि में आ चुके है। सरकार को चाहिए कि व्यवसायियों को थोड़ी राहत दे। जिससे वस्त्र जैसे मूलभूत व्यवसाय अपनी पटरी पर आ सके।

 

 

इस विरोध प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, महासचिव घनश्याम नारनोली, रितेश नारनोली, उमेश हेलिवाल, भगवान दास चौधरी, आज़ाद कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पवन नारनोली, रामोतार सिंघल, रमेश नारनोली, विनोद उटवालिया, शुशील टांटिया,शानू लाडिया, नीरज नारनोली, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज नारनोली, केसव सतनालिका, इत्यादि शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »