बोकारो में PDS दुकानदार सहित दो की नृशंस हत्या, क्षेत्र में सनसनी

AJ डेस्क: बोकारो में बुधवार की सुबह 2 शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मामला चास के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है। बताया गया कि राशन दुकान में सो रहे दोनों लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को मंगलवार रात से बुधवार की सुबह के बीच अंजाम दिया गया है। मरने वाले लोगों की पहचान अरुण महथा और फटिक धीवर के रूप में की गई है। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

बताया जा रहा है कि अरूण राशन की दुकान चलता है। दुकान बंद करने के बाद वह रात को वहीं सो गया। सुबह जब दुकान नहीं खुली तो परिवार के लोग दुकान पर पहुंचे। देखा तो अंदर 2 लोगों की लाश पड़ी हुई है। जमीन पर खून फैला हुआ था। पति की लाश देखकर पत्नी बेहोश हो गई। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

 

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दुकान की हालात देखकर जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया। इसके अलावा हत्यारों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को लाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कह रहे। बताया जा रहा है कि जांच जारी है। अब तक कुछ साफ नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी के लिए दुकान में घुसे अपराधियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारों की तलाश के लिए अहम सुराग खोजे जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »