पिटाई प्रकरण : सांसद और विधायक भी गिरफ्तार होंगे- MLA इरफान अंसारी {VIDEO}
AJ डेस्क: भाजपा के मौन धरना के वक्त वासेपुर के एक युवक की हुई पिटाई प्रकरण में कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने आज भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सांसद और विधायक भी जेल जाएंगे। अब भाजपा की नही मेरी और हेमंत की सरकार है। विधायक पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए थे।
विधायक श्री अंसारी ने कहा कि सत्ता में रहने के कारण भाजपा की चमड़ी मोटी हो गयी है। वासेपुर के युवक के साथ मारपीट करने, थूक चटवाने और जबरन जय श्री राम बोलवाने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सांप का बॉडी कुचला गया है, फन कुचलना बाकि है। भाजपा को पूरी तरह कुचलना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भी थूक चाटना होगा।
VIDEO-
