सोलह जनवरी से आसमान होगा साफ, इस बीच होगी बारिश, बज्रपात की भी चेतावनी
AJ डेस्क: पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखण्ड में बदल रहे मौसम का असर आज से दिखने लगा है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं तो दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। मंगलवार से गुरुवार तक सूबे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
रांची स्थित मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कुछ क्षेत्र में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि और बज्रपात होने की भी संभावना है। कल यानि 11 जनवरी को झारखण्ड के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी। 12 और 13 जनवरी को भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उसके बाद 14 जनवरी को बारिश में कमी आएगी और कुछ स्थानों पर ही बारिश होगी। 15 जनवरी को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। सोलह जनवरी से आसमान साफ हो जाएगा।
