चतरा : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पत्रकार सहित चार की मौत
AJ डेस्क: चतरा के सिमरिया में बेलगाम कोल वाहन ने एक पत्रकार समेत चार लोगों की जान ले ली। मृतक दैनिक अखबार के पत्रकार शशि भूषण सिंह अपने मोटरसाइकिल से टिकुलिया स्थित अपने गांव जा रहे थे। इसी क्रम में कन्या मध्य विद्यालय के पास एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।


जबकि बगरा रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को रौंद दिया। घटना की सूचना पाकर सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी को रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमरिया चौक को जाम कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मृतक के आश्रितों को मुआवजा सहित अन्य सुविधाओं की घोषणा नहीं होती तब तक वो यहीं डटे रहेंगे।
