बरवा अड्डा में दो गुटों के बीच जमकर पथराव, पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल

AJ डेस्क: धनबाद कोयलांचल के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सभारी गांव में पिछले कई दिनों से चल रही जमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की घटना को ग्रामीणों ने अंजाम दिया है।

 

 

गौरतलब है कि गांव में एक फुटबॉल ग्राउंड पर चारदीवारी निर्माण कार्य चल रहा था। जिस जमीन का घेराव करने का विरोध ग्रामीण कर रहे थे। इसी मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से ईंट और पत्थर चलने लगे। ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के एक कार सहित कई मोटरसाइकिल को तहस-नहस कर दिया। मामले की सूचना किसी तरह बरवाअड्डा थाने को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचे एएसआई उदय तिवारी और उनके साथ पहुंची फोर्स को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ भी मारपीट की गई। मीडिया से बात करते हुए एएसआई उदय तिवारी ने बताया कि बड़े ही मुश्किल से आज ग्रामीणों से अपनी जान बचाई गई।

 

 

 

 

 

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि जिस फुटबॉल ग्राउंड पर चारदीवारी का निर्माण हो रहा है वह एक सरकारी जमीन है। हमारे पूर्वज भी हमारे इस फुटबॉल ग्राउंड पर खेल खेलते आ रहे थे। आज हम लोग भी खेल रहे हैं। लेकिन अब कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा है और एएसआई उदय तिवारी इस मामले में दबंगों का पक्ष ले रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को जमीन माफियाओं के द्वारा पैसा खिलाया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधी रात में पुलिस आकर घर में महिलाओं को परेशान करने का काम कर रही है।

 

 

पूरे मामले में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले में थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की अनुसंधान के लिए पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करने गयी थी। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि आज ग्रामीणों के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ भी मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि आगे कानून के अनुसार इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »