सिमडेगा के जंगल में “पुष्पा राज”: तस्करी के सैकड़ों पेड़ बरामद
AJ डेस्क: सिमडेगा जिले में एक छापेमारी के दौरान फ़िल्म पुष्पा राज जैसे मामले का खुलासा हुआ है। मामला जलडेगा प्रखंड का है जहां लगभग 380 पीस साल के बोटा वन विभाग के टीम ने छापा मारकर बरामद किया है। लेकिन लकड़ी तस्करों को इस कार्रवाई का तनिक भी डर नहीं है।
बता दें कि यहाँ के कई जंगलों से साल के पेड़ों को काट कर तस्करी किया जाता रहा है। कुछ दिन पूर्व ही जिले के कोलेबिरा प्रखण्ड के बंबलकेरा बेसराजरा में भी लकड़ी तस्करी का आरोप लगाकर मोबलिंचिंग जैसी विभत्स घटना को अंजाम दिया गया था। जिसपर राज्यभार में राजनीति गर्म रही। कुछ ही दिनों के बाद फिर से इस तरह बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी का मामला फिर सामने आया है।
