झरिया के इंदिरा चौक पर बौराई बस ने जीप और ऑटो को मारा टक्कर, कई घायल

AJ डेस्क: झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित इंदिरा चौक के समीप जमशेदपुर से धनबाद आ रही शिव पार्वती बस संख्या 05 सीजेड 5834 अनियंत्रित होने के बाद खड़ी एक जीप संख्या बीआरआर 9278 और एक ऑटो संख्या जेएच 10 एवाई 6370 को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। ऑटो पाथरडीह से धनबाद जा रही थी। स्थानीय लोग आवाज सुनते ही काफी संख्या में मौके पर जुट गए। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा तोड़कर घायलावस्था में बाहर निकाला। घायल में एक बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को झरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।

 

 

 

 

 

 

इस घटना में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोट है। घायल टेंपो चालक को किसी तरह से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया। बस से टकराने के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची झरिया पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »