बिग ब्रेकिंग : त्रिकुट पहाड़ी में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से एक गिरा, गंभीर {VIDEO}
AJ डेस्क: झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे पर हादसे में 26 घंटे बाद भी 14 जिंदगियां फंसी हुई हैं। इन्हें निकालने के लिए सेना, वायुसेना और NDRF ने मोर्चा संभाल हुआ है। सोमवार दोपहर 12 बजे MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसके बाद अब तक 33 श्रद्धालुओं को बचाया जा चुका है। जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी। वहीं, रेस्क्यू के वक्त शाम साढ़े पांच बजे एक 48 वर्षीय पर्यटक का हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया। इससे वह करीब डेढ़ हजार फीट गहरी खाई में गिर गया। उसे अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह केबिन नंबर-19 में सवार था।
VIDEO-
