“दारोगा” जी की चोरी हो गई, थाना से चोर ने चुरा ली पिस्टल
AJ डेस्क: हाजीपुर स्थित नगर थाने के एक एएसआई की सरकारी पिस्टल गायब हो गई है। एएसआई ने इस मामले में थाना परिसर में पीछे आवास से बक्सा तोड़कर सरकारी पिस्टल चोरी का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में बताया जाता है कि तिसीऔता थाने से तबादला हो कर एएसआई रामप्रवेश पासवान नगर थाना आये । इस दौरान इन्होंने शुक्रवार की रात में अपनी सरकारी पिस्टल गायब होने की बात बताई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी मनीष भी देर रात नगर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि एएसआई ने पिस्टल के साथ आठ जिंदा कारतूस की भी चोरी होने की बात बताई है। एएसआई ने थाना परिसर में ही अपने आवास से बक्सा तोड़कर पिस्टल चोरी होने की बात बताई थी। लेकिन इस बक्से में 28 गोली और होने की बात बताते हुए एएसआई ने केवल सरकारी पिस्टल और उसके मैगजीन की आठ गोली चोरी होने की बात बताई । इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है, लगभग 15 दिनों से एएसआई खुद ड्यूटी से गायब थे। पूरे मामले की बहुत गहराई से जांच की जा रही है।
