विप्र सेना “भगवान परशुराम का जन्मोत्सव” धूमधाम से मनाएगा
AJ डेस्क: विप्र सेना झारखंड भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुट गया है।

विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह पूजा अर्चना, हवन और प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत होगी। रितेश शर्मा ने कहा कि कोयलांचल के अलग अलग क्षेत्र में 21 पन शाला खोले जा रहे हैं। इस तपती भीषण गर्मी में राहगीरों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पन शाला की संख्या बढ़ाई भी जाएगी।


प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर ही विप्र सेना के सदस्यों के लिए हेल्थ कार्ड जारी करने की योजना है। विप्र सेना के सदस्यों को इस हेल्थ कार्ड से चुनिंदा जगहों पर चिकित्सा लाभ मिलेगा। आगे श्री शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार की संध्या धनबाद के यूनियन क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नृत्य नाटिका के माध्यम से कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश करेंगे।
