{VIDEO} विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगे, मामला थाना पहुंचा
AJ डेस्क: झारखंड में पंचायत चुनाव के दौरान हार-जीत के हो रहे हर्ष जश्न में कानून हाथ में लेने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ लोग जीत के नशे में चूर हो कर मातृभूमि और देश को भूलकर देशविरोधी काम करने से भी नहीं चुक रहे हैं। दरअसल, हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड स्थित शिलाडीह में जीत का जश्न मनाने के दौरान एक विजयी उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन में शिकायत की। जिसको लेकर कोर्रा थाना में मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है। इसमें वायरल वीडियो को प्राथमिकी का आधार बनाया गया है। इसमें नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य समीरा बीवी, उनके बेटे शमीम अंसारी तथा समर्थकों को आरोपी को बनाया गया है।
VIDEO-
इस वायरल वीडियो में पंचायत समिति सदस्य और उनके समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कोर्रा उत्तम तिवारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो की जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद 19 मई को शिलाडीह पंचायत का परिणाम घोषित किया गया था। जिसके बाद जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने बाजार समिति के बाहर जमकर नारे लगा कर मनाया। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाने का आरोप है। हालांकि “अनल ज्योति” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
