मामला अवैध खनन का : झारखंड और बिहार में हो रही ED की कार्रवाई
AJ डेस्क: झारखंड और बिहार के अलग अलग स्थानों पर आज अहले सुबह से ED की छापेमारी शुरू हो गई है।सूत्र बताते हैं कि किसी चौधरी और झा जी के ठिकानों पर ED ने रेड मारा है।IAS अधिकारी पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर ED के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं।ED के द्वारा कई DMO से भी पूछताछ किए जाने की सूचना है।पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर आज ED ने करवाई शुरू किया है।

इधर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ED की छापा झा जी और चौधरी जी के यहां चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा” के यहां धन पहुंचाने के काम में बिचौलिया थे।

