इस्कॉन कुसुम विहार: कथा एवम भजन कीर्तन सुन मंत्रमुग्ध हो गए श्रद्धालु
AJ डेस्क: आज इस्कॉन कुसुम विहार की ओर से कथा एवं कीर्तन का आयोजन उत्सव रिजॉर्ट में किया गया। कथा वाचक नारू गोपाल दास प्रभुजी ने भगवान की अनेक लीलाओं का विवरण किया। कीर्तन प्रारंभ होते ही उत्सव रिसोर्ट वृंदावन की गलियों की भाती भगवान के नाम से गूंज उठा। नारू गोपाल दास प्रभु इस्कॉन मायापुर से आए हुए है।

कार्यक्रम में मौजूद लगभग 2 सौ भक्तो ने नारू गोपाल प्रभु से भगवान की महिमाओ का ज्ञान प्राप्त कर स्वयं को कृष्ण प्रेम में लीन कर दिया। भगवान की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कीर्तन संध्या का समापन हुआ। इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद दास ने धनबाद वासियों के बेहतर स्वास्थ एवं समाज में भगवान के भक्ति के प्रचार की प्रार्थना की।
