चलती ट्रेन में स्वर्ण व्यापारी से दो करोड़ का सोना लूट लिया
AJ डेस्क: कटिहार जिला में गोल्ड व्यवसाई से लगभग दो करोड़ की लूट हुई है। हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन में कोलकाता से सहरसा जा रहे हैं मधेपुरा के व्यापारी न्यू ज्वेलरी के मालिक पारस सोनी के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है।

स्थानीय लोग का कहना हैं कि 4 लोग चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर कर मोटरसाइकिल से फरार हो गये। वहीं घटना के संबंध में कटिहार रेल एसपी संजय भारती ने कहा कि काढ़ागोला और बखरी के बीच हाटे बजारे एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एसी बोगी में सफर के दौरान ही ट्रेन की चेन पुलिंग करके लगभग ढाई किलो सोना सहित बैग चोरी कर चलते बने। बताते चलें की यह इलाका रेल थाना के तहत नवगछिया में है जो कटिहार बौरोनि रेल खंड के अंतर्गत आती है। घटना के बाद से ही कटिहार पुलिस और रेल थाना पुलिस घटना के जांच में जुटी हुइ हैं।
