रांची हिंसा की जांच CID से कराने का निर्णय लिया राज्य पुलिस ने
AJ डेस्क: रांची हिंसा मामले मे झारखंड पुलिस ने सीआईडी जांच कराने का निर्णय लिया है। डेली मार्केट थाना मे दर्ज 17/22 मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। डीजीपी ने सीआईडी जांच के लिए निर्देश दे दिया हैं। इस संबंध में आईजी मानवधिकार ने सीआईडी एडीजी को पत्र लिखा है।
गौरतलब है की रांची हिंसा मामले में पुलिस के द्वारा गोली चलाने की बात कही जा रही थी, जिस पर पुलिसिया कारवाई पर सवाल उठाए जा रहे थे। बताते चलूँ की रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड मे 10 जून को हिंसा हुई थी, हिंसा मे अबतक 28 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमे 31 को नामजद और करीब 10 हजार अज्ञात लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो की रांची हिंसा के दौरान 2 लोगो की मौत हो गई थी और करीब सैकड़ो लोग घायल हुए थे। घायलों में जिले के पुलिस कप्तान सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल है।
