इस्कॉन कुसुम बिहार धूमधाम से भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा निकालेगा
AJ डेस्क: इस्कॉन कुसुम बिहार के सुन्दर गोविन्द दास प्रभु भगवान श्री जगन्नाथ का धूमधाम से रथयात्रा निकालने की तैयारी में जुट गए हैं।शुक्रवार को रथयात्रा निकलेगा।
इस्कॉन कुसुम बिहार से जुड़े भक्तगण रथयात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने में भिड़ गए है।प्रभु सुंदर दास गोविन्द जी ने बताया कि कुसुम बिहार फेज 2 स्थित राम मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ होगा जो कोयला नगर नेहरू कांप्लेक्स चौराहा का भ्रमण करते हुए वापस राम मंदिर पहुंचेगा।उन्होंने बताया कि शुक्रवार के प्रातः आठ बजे रथ यात्रा प्रारंभ होगा।भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने का अलग ही आध्यात्मिक महत्व है।
