इस्कॉन कुसुम बिहार : नाम कीर्तन के बीच झूमते नाचते भक्तों ने निकाला भगवान जगन्नाथ यात्रा
AJ डेस्क: कुसुम बिहार फेज 2 से लेकर नेहरू कांप्लेक्स तक मानो आज कृष्णमय माहौल बन गया था।भगवान जगन्नाथ की जय जयकारा गूंज रही थी।इस्कॉन कुसुम बिहार के द्वारा पूरे आध्यात्मिक ढंग से परम्परा को ध्यान में रखते हुए जगन्नाथ रथयात्रा निकाला गया था।

कुसुम बिहार फेज 2 स्थित श्री राम मंदिर के पास पहले भगवान की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भक्तों ने सड़क पर झाड़ू लगाया।इस्कॉन कुसुम बिहार के संत सुंदर दास गोविन्द की देखरेख में रथ को काफी मनमोहक ढंग से सजाया गया था।

श्री राम मंदिर से रथयात्रा की शुरुआत हुई।महिला पुरुष भक्तजन पूरे रास्ते भजन नाम,जयकारा के बीच झूमते नाचते हुए रथ को खींचते हुए बढ़ रहे थे।

कुसुम बिहार का भ्रमण करते हुए रथयात्रा कोयला नगर नेहरू कांप्लेक्स होते हुए इस्कॉन आश्रम पहुंचा।रास्ते में प्रभु सुंदर दास गोविन्द के द्वारा प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था।कुसुम बिहार स्थित इस्कॉन मंदिर में भगवान को 56 व्यंजन का भोग भी लगाया गया।
