झरिया में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद बनियाहीर पुलिस छावनी में तब्दील
AJ डेस्क: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियाहीर 7 नंबर तालाब में नहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इस घटना में दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है। वही घटना के बाद झरिया के आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील तब्दील कर दिया है।
