सावन मास शुरू होते ही बाबा बैद्यनाथ के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
AJ डेस्क: सावन का पवित्र माह का आज पहला दिन है। जिसको लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा बैधनाथ को जलाभिषेक कर रहे है। सुबह 4 बजे से ही शिव भक्त बाबा बैधनाथ को अर्घा सिस्टम से जलाभिषेक कर रहे है। बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक कर भक्त आनंदित हो रहे है।

कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की मान्यता है कि यहाँ जो भी भक्त बाबा बैद्यनाथ का सच्चे मन से कामना करता है उसकी बाबा बैधनाथ सभी मनोकामना पूरी करते है। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन किया गया है।
