धनबाद पुलिस ने दूसरे केस में किया रिमांड, अरूप के रिहाई पर संदेह
AJ डेस्क: धनबाद के एक कारोबारी द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आलोक में अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ने जेल भेजा था। अब एक पुराने केस में पुलिस ने रिमांड कर दिया है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि अरूप चटर्जी की रिहाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना वाले केस में आज हाई कोर्ट से अरूप चटर्जी को राहत मिल गई थी, हाई कोर्ट ने अरूप चटर्जी को रिहा करने का आदेश दिया था। इधर धनबाद पुलिस ने पुटकी थाना कांड संख्या 91/18 में रिमांड कर दिया है, जिससे अरूप चटर्जी की रिहाई पर संशय की स्थिति बन गई है। पुटकी थाना में केयर विजन से संबंधित केस दर्ज है।
