कोल कारोबारी मैनेजर भेजे गए जेल
AJ डेस्क: कोल कारोबारी मैनेजर राय को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
धनबाद के एक कारोबारी ने जून महीने में गोविंदपुर थाना में अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराया था। उसी आलोक में आज धनबाद पुलिस ने मैनेजर राय को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर यह कार्रवाई किया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि इनका पुराने केस को भी पुलिस खंगाल रही है।


