इंद्र देव को खुश करने के लिए विधायक करा रहे यज्ञ, सूखे की चपेट में आया क्षेत्र
AJ डेस्क: पलामू जिले में सूखे की हालत ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर एक ओर जहां सरकार इससे निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक भगवान की शरण में पहुंच गए है। उन्होंने बारिश के लिए प्रार्थना, यज्ञ और पाठ शुरू कर दिया हैं।
पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने भगवान की शरण में पहुंचकर माथा टेका और यज्ञ पाठ कराया। ताकि बारिश हो सके। बता दें कि मानसून के दौरान भी बारिश नहीं होने के कारण राज्य में सूखे की हालात बनने लगे हैं। खेतों में लगे बीज सूखने लगे हैं, तो कहीं खेतों में दरारें पडऩे लगी हैं। इस स्थिति ने सरकार से लेकर आम आदमी तक के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी हैं। बारिश को लेकर यज्ञ आदि करा रहे पलामू जिले के विश्रामपुर विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का कहना है कि वर्षा नहीं होने से बिहार-झारखंड के किसान के लिए चिंता का विषय है। इसी को लेकर यज्ञ करवाया गया है।
