न्यूज 11 भारत से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने भेजा नोटिस
AJ डेस्क: रांची से प्रसारित निजी चैनल के अरूप चटर्जी की पत्नी सहित चार लोगों को पुलिस ने धारा 41 का नोटिस भेजकर तलब किया है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि न्यूज चैनल के अलावा इसमें चिटफंड कंपनी केयर विजन का भी मामला जुड़ा हुआ है। धनबाद पुलिस हर मामले की बारिकी से पड़ताल कर परत दर परत खोलते जा रही है। पुलिस की जांच ज्यों ज्यों आगे बढ़ते जा रही है। अरूप चटर्जी की परेशानी बढ़ते ही जा रही है।
जानकार सूत्र ने बताया कि अरूप चटर्जी की पत्नी बेबी, अरुण बरनवाल, रचना और राकेश को नोटिस भेजकर धनबाद पुलिस ने उन्हें तलब किया है। पुलिस इनसे पहले पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए सवालों की सूची बनकर तैयार है। इनके जवाबों के अनुसार ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी।
