सारण के एक मकान में हुए कई जोरदार धमाके, 5 की मौत,घर मलवा में तब्दील

AJ Desk- सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग इलाके में गंडकी नदी के किनारे स्थित एक मंजिला मकान में जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए और मकान धु धु कर जल उठा। घर से रह रह विस्फोट की आवाज़ से इलाके में भय का वातावरण देखा
जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और एम्बुलेंस को भेजा गया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रहमतुल्लाह उर्फ टेनी के दो पुत्र साबिर और मुलाज़िम पटाखा बनाने का काम करते थे। उनका यह पुश्तैनी काम था।


घटना में साबिर 22 वर्ष , मुलाज़िम 35 वर्ष और मुलाज़िम की पत्नी, मुलाज़िम का 5 वर्षीय बेटा शहजाद और एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है जबकि एक महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मौके पर एसपी सारण संतोष कुमार पहुंचे और उन्होंने घटना में स्व रहमतुल्लाह उर्फ टेनी की पत्नी , टेनी के पुत्र साबिर 22 वर्ष , टेनी के पुत्र मुलाज़िम 35 वर्ष और मुलाज़िम की पत्नी, मुलाज़िम का 5 वर्षीय बेटा शहजाद और एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है जबकि एक महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मौके पर एसपी सारण संतोष कुमार पहुंचे और उन्होंने बताया कि उक्त मकान में पटाखा बनाने का काम होने की सूचना है जिसमे विस्फोट से ध्वस्त होने के बाद लोगो की मौत हुई है जबकि अन्य लोगो को मलवे में से खोजने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »