भौंरा इ जे एरिया के GM पर पानी के बोतल और गलास से हमला
AJ डेस्क: धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह भौरा ईजे जीएम कार्यालय में महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान भड़क गए और महाप्रबंधक एसएस दास पर हमला कर दिया। वार्ता के दौरान जीएम पर पानी का बोतल और गलास फेका। साथ ही गली-गलौज करते हुए कुर्शी टेबल भी पटका। जीएम ने एकलव्य सिंह पर जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है।
बताया गया की बीसीसीएल के पूर्वी भौरा ईजे एरिया के भू-धसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापन को लेकर वार्ता हो रही थी। इसी बीच जीएम और एकलव्य सिंह के बीच गर्म बहस छिड़ गई। जिसके बाद एकलव्य सिंह आग बबूला हो गए और जीएम एसएस दास पर पानी का बोतल और गलास फेक कर हमला कर दिया। साथ ही गाली गलौज भी किया गया।

पूर्वी भौरा ईजे झरिया के महाप्रबंधक एसएस दास ने कहा- ‘एकलव्य सिंह वार्ता के दौरान पानी का बोतल, गलास मेरे ऊपर फेका और गली गलौज करते हुए तोड़फोड़ किया।’ उन्होंने कहा की घटना की सूचना सीएमडी को दे दी गई है। सीएमडी से मिलकर भी आज की घटना से उन्हें अवगत कराया जाएगा। साथ ही थाना में भी इसकी शिकायत करेंगे। पुर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह की ये हरकत से बीसीसीएल अफसर एसोसिएशन भी कड़ा रुख अख्तियार कर सकता हैं।
