नोट जब्ती मामला : कांग्रेस के तीनों विधायक पर गिर सकती है गाज, अनूप ने दर्ज कराया FIR
AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल में भारी नकदी के साथ पकड़ाए झारखंड के तीन विधायकों के विरुद्ध कांग्रेस के ही विधायक अनूप सिंह ने FIR दर्ज कराया है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तीनों विधायक के विरुद्ध कार्रवाई होने का संकेत दे डाला है।
शनिवार को हावड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी को रोक कर जांच किया था। जांच के क्रम में विधायक की गाड़ी से भारी नकदी बरामद हुए थे।बंगाल पुलिस तीनों विधायक से इस संदर्भ में लंबी पूछताछ किया। जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी में विधायक राजेश कच्छप, नमन बिक्सल के अलावा कुमार प्रतीक और चंदन कुमार थे।

झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक के नोट के साथ बंगाल में पकड़े जाने की खबर फैलते ही झारखंड के राजनैतिक गलियारे में भूचाल आ गया। बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने आज तीनों विधायक के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया है। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे। श्री ठाकुर ने कहा कि आला कमान को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि इन तीनों विधायक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ में उन्होंने कहा कि झारखंड में महाराष्ट्र का गेम खेलने की तैयारी आसाम में की जा रही है जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।
