सरकार गिराने के लिए विधायक अनूप को दस करोड़ रु और मंत्री पद का मिला था ऑफर- राजेश ठाकुर
AJ डेस्क: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के समक्ष यह जानकारी दी कि कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह के द्वारा आज रांची के और अरगोड़ा थाने में राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश और इस साजिश में शामिल कुछ कांग्रेस विधायकों के द्वारा उन्हें 10 करोड़ रुपए के साथ साथ मंत्री पद देने का प्रलोभन दिया गया है। इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि कल देर शाम हावड़ा में कांग्रेस के 3 विधायकों को नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी संदर्भ में आज अरगोड़ा थाने में बेरमो से कांग्रेस विधायक अनुप सिंह के द्वारा एक एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
एफआईआर में विधायक अनुप सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार तीनों विधायकों के द्वारा उन्हें मंत्री पद और पैसे देने का प्रलोभन दे पश्चिम बंगाल बुलाया जाया जा रहा था। उन्हें 10 करोड़ रुपए देने के साथ ही कहा गया था कि अगर सरकार गिराने में उनकी सहायता करूं तो वो लोग मुझे मंत्री पद से भी नवाजेंगे। लेकिन इससे पहले तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर लिया गया।
