वर्दी वाली मैडम और दे दनादन थप्पड़, रांची में पीटता हुआ ऑटो चालक (वीडियो)
AJ डेस्क: ‘जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का’ यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, पर जब मैडम खुद ही वर्दी वाली हो तो फिर कहना ही क्या। ऐसा ही एक वाक्या रांची से सामने आया है। यहाँ एक वर्दी वाली ने टेंपो चालक को दनादन कई थप्पड़ जड़ दिए और जब इतने से मन नहीं भरा तो उसे खींचकर जमीन पर पटक दिया।
थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ती इस महिला पुलिस कर्मी को जरा गौर से देखिए। यह भी देखिए कि कैसे दनादन थप्पड़ ऑटो चालक को जड़े जा रही है। इतने पर भी जब जी नहीं भरा तो फिर उसे खिंचकर ऑटो से सड़क पर पटक दिया।
VIDEO-
बताया जा रहा है कि इस ऑटो वाले का कुसूर बस इतना था कि वर्दी वाली मैडम की स्कूटी पर हल्की खरोंच आ गयी। फिर क्या था मैडम खुद को ही न्याय की प्रतिमूर्ति मान बैठी और सड़क पर ही सजा दे डाला। मामला रांची डोरंडा थाना के हिनू चौक का है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही इस बारे में पुलिस के वरिय अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
