लगातार तीसरे दिन भी अभिषेक से ED कर रही पूछताछ
AJ डेस्क: मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी हाजिरी दी। वे दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर फाइलों के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। बुधवार यानि तीन अगस्त से लगातार ईडी कार्यालय में प्रेस सलाहकार से पूछताछ की जा रही है।
पहले दिन ईडी ने नौ घंटे से अधिक समय तक पिंटू से पूछताछ की थी। दूसरे दिन भी नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी। शुक्रवार यानि आज तीसरे दिन अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू थोड़ी देर से ईडी कार्यालयपहुंचे। ईडी की टीम साहेबगंज में स्टोन माइंस खदान, आमदनी, सरकारी निविदा में एक सिंडिकेट को काम देने, साहेबगंज के कारोबारी पंकज मिश्रा के साथ उनके बीच होनेवाली बातचीत का ब्योरा जानना चाह रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी के सवालों का प्रेस सलाहकार ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
