केंद्र के खिलाफ राज भवन से लेकर जिला मुख्यालय तक कांग्रेसी आंदोलनरत
AJ डेस्क: देश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर पूरे देश सहित झारखंड में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आज राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (जेपीसीसी) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और पार्टी विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने पकड़ कर बस में बैठा लिया और उन्हें मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में हिरासत में रखा है।
इस मौके पर जेपीसीसी अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र सरकार उन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वतंत्र एजेंसियां को गुलाम बनाकर ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश बनाया है और देश बचाने की जिम्मेदारी भी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि जब तक मंगाई कम नहीं होगी तब तक पार्टी लगातार सड़क पर आन्दोलन करती रहेगी।

वहीं धनबाद जिला मुख्यालय स्थित रणधीर वर्मा चौक पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के नेतृत्व में आक्रोश मॉर्च निकाला गया एवं गिरफ्तारी दी गई। सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां से शाम तक उन्हें छोड़ दिया जाएगा। गिरफ्तारी से पूर्व कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया और दूध-दही जैसे खाद्य सामग्रियों पर लगाए गए जीएसटी को वापस लेने की मांग की। साथ ही आम जनता से कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की भी अपील की।
