60 टन चोरी का कोयला पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
AJ डेस्क: पुटकी थाना क्षेत्र के कच्छी बलिहारी में चोरी और सीनाजोरी कर रहे कोयला चोरों को पुलिसिया कार्रवाई में फंसना पड़ गया।
कच्छी बलिहारी के जंगल झाड़ में कोयला चोरों ने लगभग साठ टन कोयला जमा किया था। ग्रामीण बताते हैं कि मुख्य मार्ग पर ट्रक लगाकर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा था। उधर से गुजरने वाले ग्रामीणों के द्वारा टोका टोकी किए जाने पर चोर उल्टे उन्हें ही धमका रहे थे। ग्रामीणों की मानें तो इसके बाद वह सभी एकजुट हुए और इसकी सूचना पुटकी थाना और सीआईएसएफ को दी।

पुटकी पुलिस और सीआईएसएफ ने मौके से कोयला लदा एक ट्रक और झाड़ी में रखे कोयला को जब्त किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है। सूत्र बताते हैं कि बोरागढ़ का एक कुख्यात कोयला तस्कर और पप्पू तथा सोनू का सिंडीकेट मिलकर यह गोरखधंधा कर रहा था।

