और अंततः चर्चाओं पर लगा विराम, वाल्वो बस से रवाना हुए CM संग विधायक
AJ डेस्क: “——कहां तुम चल दिए”।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथियों संग वाल्वो बस पर सवार होकर निकल पड़े।UPA की यह टीम कहां गई। इनका मंजिल कहां है। छत्तीसगढ़, पतरातु या लतारतु।यह अभी रहस्य बना हुआ है लेकिन विधायक कहीं बाहर जाएंगे, इस चर्चा पर विराम लग गया।

मुख्यमंत्री आवास पर UPA के विधायकों की जुटान होती है। मंत्रना होता है। शायद तय पहले से ही था, तभी तो विधायक अपने बैग के साथ CM हाउस पहुंचे थे। बाद में दो वाल्वो बस पहुंचती है। तब चर्चा को और बल मिल जाता है। उसके बाद वातानुकूलित बस में सवार होकर विधायकों का काफिला निकल पड़ता है। काफिला में एंबुलेंस भी शामिल नजर आता है और कुछ माननीय की गाड़ी भी पीछे पीछे चल पड़ती है। एक बस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं यात्रा की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं।

