ब्रेकिंग : गोविंदपुर के SI सड़क दुर्घटना में जख्मी, मिशन हॉस्पिटल भेजा गया
AJ डेस्क: गोविंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी को आज एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। श्री मांझी वहीं सड़क पर गिर पड़े। दारोगा श्री मांझी के सर पर गहरी चोट लगी है,वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे ने घायल दारोगा को बेहतर इलाज कराने के लिए तत्काल दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराने का व्यवस्था कराया। घटना के समय SI उमेश मांझी ड्यूटी में थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह हाइवे पेट्रोल 10 में पदस्थापित हैं। गोबिंदपुर पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है और उसे थाना ले आई है। SSP संजीव कुमार ने उमेश मांझी को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से संपर्क किया है।
