SI हिमांशु के साथ झारखंड पुलिस, DGP ने कहा- हर सम्भव मदद किया जा रहा
AJ डेस्क: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से सूबे के DGP ने कहा कि सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार और पुलिस परिवार तत्पर है।
DGP ने कहा कि हिमांशु कुमार को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस तक लाइन अप किया गया है। दुर्गापुर के जिस हॉस्पिटल में हिमांशु कुमार भर्ती हैं। बस, उनकी स्थिति स्टेबल हो जाए और वहां के डॉक्टर अन्यत्र ले जाने की अनुमति दे दें। इसी क्षण का इंतजार किया जा रहा है। मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी कहा है कि पेशेंट स्टेबल हो जाए तो उसे अन्यत्र ले जाया जा सकता है।

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीजीपी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें हिमांशु कुमार के साथ घटी घटना और उसकी स्थिति के बारे में बताया। डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उन्हें हर पल की जानकारी है। प्रांतीय टीम ने कहा कि हिमांशु कुमार के दुख की घड़ी में सूबे की पुलिस परिवार उनके साथ खड़ी है।प्रतिनिधिमंडल में अरविंद यादव, अक्षय राम, मो महताब आलम,अंजली यादव भी थे।
