पलटवार : निशिकांत ने केस किया,जान से मारने की धमकी मिली, गाली गलौज किया गया
AJ डेस्क: इधर देवघर में निशिकांत दुबे के खिलाफ FIR तो उधर नई दिल्ली में सांसद निशिकांत के द्वारा दर्ज कराया गया FIR। देवघर जिला प्रशासन और सांसद निशिकांत के बीच मानो अब जंग छिड़ गई है।
श्रीमान थाना प्रभारी नार्थ एवेनयू थाना
नई दिल्ली
देवघर
भारत सरकार के नियमों के अंतर्गत देवघर एयरपोर्ट के एडवाइज़री कमिटि का मैं चेयरमैन हूँ । इस महीने की ३१ तारीख़ को मैं शाम के ५.१५ बजे देवघर एयरपोर्ट पर दिल्ली का विमान पकड़ने के लिए पहुँचा।मेरे साथ भाजपा के सांसद मनोज तिवारी जी जो नागरिक विमानन विभाग के स्थाई समिति के अध्यक्ष हैं वो भी थे । विमान के अन्दर हमलोग लगभग ५.२५ में अपनी सुरक्षा जॉंच कर पहुँच गए । आपकी जानकारी के लिए पिछले कुछ दिनों से देवघर एयरपोर्ट पर विमान का आवागमन नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं रहने के कारण बाधित हो रही है जिसका केस झारखंड हाईकोर्ट में लम्बित है। उस केस की सुनवाई इसी महीने होगी,इस सिलसिले में एयरपोर्ट डाइरेक्टर से मैंने जानकारी लेने के लिए उनके कार्यालय जाने का निर्णय उनसे बात कर लिया,चुंकि समय कम था इसलिए मैंने नंगे पाँव ही जल्द बाज़ी में जाने का फ़ैसला किया । जाने के क्रम में झारखंड पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने मुझे जाने से रोका व मेरे दोनों पुत्र जो मेरा चप्पल जुता लेकर आ रहे थे उनके साथ गाली-गलौज किया । मुझे जान से मारने की धमकी दी । मेरे कार्य में बाधा पहुँचाने का काम उन्होंने देवघर के ज़िला उपायुक्त मंजूनाथ के कहने पर किया,इसका खुलासा दूसरे दिन हुआ जब वो बिना इजाज़त के देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा क्षेत्र में, डीआरडीओ के रेसटरीकटेड क्षेत्र में जहां जाने की अनुमति केवल प्रधानमंत्री कार्यालय देता है गए। वहाँ एयरपोर्ट डाइरेक्टर ने उनके समझाने का प्रयास किया जहां पर उन्होंने अपने रसूख़ का धौंस दिखाया । मेरे कार्य में बाधा पहुँचाने,बिना इजाज़त डीआरडीओ क्षेत्र में जाने व एयरपोर्ट डाइरेक्टर को धौंस के लिए ज़िला उपायुक्त देवघर में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़,कार्य में बाधा,फ़ौजदारी ट्रेस पास व मेरे ख़िलाफ़ जान से मारने के लिए झ पुलिस को उकसाने के लिए संबंधित धारा में केस दर्ज किया जाए, उचित धाराओं में झारखंड पुलिस के उपर भी केस दर्ज किया जाए
आपका
निशिकान्त दुबे
चेयरमैन देवघर एयरपोर्ट एडवाइज़री कमेटी
सांसद
गोड्डा
