इस्कॉन कुसुम बिहार ने धूमधाम से “श्री राधा रानी जन्म उत्सव” मनाया
AJ डेस्क: धनबाद के हीरक रोड स्थित ब्लू लेगुन में आज इस्कॉन कुसुम बिहार के द्वारा भव्य आयोजन के साथ श्री राधा रानी का जन्म उत्सव मनाया गया।नौका पर श्री राधा रानी का विराजमान होना आकर्षण का केंद्र बिंदु था।

श्री राधा जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन कुसुम बिहार के सुंदर गोविंद दास ने उपस्थित भक्तों को राधा रानी की महिमा के बारे में बताया।तत्पश्चात “ऐसी कृपा करो श्री राधे दे दो वृंदावन को वास” कीर्तन पर भक्तगण झूम उठे।कीर्तन के बाद आकर्षक ढंग से सजाए गए नौका पर श्री राधा रानी को आसन देकर जन्मोत्सव मनाया गया।

धनबाद में पहली बार इस तरह का आयोजन इस्कॉन कुसुम बिहार की ओर से किया गया था।भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी हुआ।
