{VIDEO} “इसे क्या नाम देंगे”: मालिक के शव यात्रा में ही नही अंतिम फेरा में भी शामिल हुआ “बछड़ा”
AJ डेस्क: गाय के एक बछड़े का अपने मालिक के प्रति अगाध प्रेम का एक आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड अंतर्गत चैती गांव के एक पशु के मालिक की मृत्यु के बाद उसका बछड़ा कई किलोमीटर दूर से आकर न सिर्फ शव यात्रा में शामिल हुआ बल्कि चिता की परिक्रमा कर अपने मालिक को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग उस बछड़े को वहाँ से भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे अपनी जिद्द पर अड़ा रहा है। शुरुआत में लोगों ने इसपर ज्यादा ध्यान नही दिया, लेकिन बछड़े का अपने मालिक के शव के प्रति व्यहार देख कर लोग दंग रह गए।
इस घटना को लेकर शव यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि बछड़े के मालिक ने अपनी मौत से कुछ दिन पूर्व ही पास के ही दूसरे गांव में बछड़े को बेच दिया गया था, लेकिन ना जाने बछड़े को कैसे अपने मालिक की मृत्यु की भनक लग गई और बछड़ा भागे-भागे शव यात्रा में शामिल होकर शव के समीप आकर जोर-जोर से आवाज लगाने लगा, मानो जैसे वो रो रहा हो। इतना ही नहीं बल्कि बछड़े ने मालिक के चीता की परिक्रमा भी की। अपने मालिक के प्रति गाय के एक बछड़े का ऐसा प्रेम देखकर सभी की आंखें नम हो गई।
VIDEO-
