नक्सली मनाएंगे वर्षगांठ, की पोस्टरबाजी, पुलिस हुई अलर्ट
AJ डेस्क: धनबाद-गिरिडीह बॉर्डर एरिया के पीरटांड़ थाना इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर इलाके में दहशत फैला दिया है। पोस्टर में नक्सलियों द्वारा 21 सितंबर से भाकपा (माओवादी) की 18वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया गया है।

नक्सलियों ने इस बाबत बजाप्ता एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है। जिसमें 21 सितंबर से 27 सितंबर तक पार्टी का 18वीं वर्षगांठ जोशोखरोश के साथ मनाने और इसे सफल बनाने को लेकर भाकपा माओवादियों द्वारा अपील की गई है। साथ ही पोस्टर में भाकपा (माओवादी) के संस्थापक, शिक्षक व नेता कामरेड चारु मजूमदार और कामरेड कन्हाई चटर्जी को श्रद्धांजलि दी गई है।


