SNMMCH और सदर अस्पताल का निरीक्षण कर अपर मुख्य सचिव ने कहा- बहुत है खामियां
AJ डेस्क: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज सदर अस्पताल, जिला संयुक्त औषधालय, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), पीजी ब्लॉक व कैथ लैब का निरीक्षण किया।
उन्होंने सदर अस्पताल में विभिन्न विभागों एवं आईसीयू का निरीक्षण किया। साथ ही सदर अस्पताल के बगल में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथी दवा के लिए स्थापित जिला संयुक्त औषधालय का भी निरीक्षण किया।
सदर अस्पताल से अपर मुख्य सचिव एसएनएमएमसीएच परिसर पहुंचे। एसएनएमएमसीएच में उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, डायलिसिस यूनिट, गाइनेकोलॉजी, आउटडोर सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को सुधारने, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने, डॉक्टर के चेंबर के बाहर स्पष्ट नेम प्लेट लगाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, शौचालय की नियमित सफाई करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कई कमी देखने को मिली। कई स्थान पर कान्ट्रेक्टर द्वारा निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने भी कई कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। इसका समाधान करने और व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसमें सुधार लाने के लिए व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं अधुरा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण बर्णवाल सहित अन्य चिकित्सक व पदाधिकारी मौजूद थे।
