रांची में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन डे मैच का टिकट बिक्री हुआ शुरू

AJ डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में 9 अकटूबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। अर्से बाद यहां मैच होने से क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। इसको लेकर गुरुवार 6 अक्टूबर से टिकट की बिक्री शुरू हो गयी। दोनों टीम 7 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी। टीम एयरपोर्ट से सीधा होटल रेडिसन ब्लू पहुचेगी, जहां उनके लिए कमरे बुक है। वहीं दूसरी होटल में सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गई हैं। जितने दिन खिलाड़ी होटल में ठहरेंगे आम आदमियों के प्रवेश के लिए अलग रास्ते बनाये गए हैं। क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा इसलिए खिलाड़ियों के पास चुनिंदा होटल स्टाफ ही मौजूद रहेंगे।