भूली : थाना के समीप जबरन कब्जा, लगाया गुमटी, पुलिस की भूमिका संदिग्ध, तनाव

AJडेस्क: श्रमिक नगरी भूली स्थित ए ब्लॉक में सरकारी जमीन पर एक अवैध दुकान लगाया गया। जिसने दो पक्षो के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। इस बाबत एक पक्ष द्वारा अवैध दुकान को उक्त स्थल से हटवाने के लिए भूली थाना में आवेदन भी दिया गया है।

 

 

भूली मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए इस अवैध दुकान के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के ही मो शमशेर के द्वारा रात के अंधेरे में यह दुकान चुपके से लाकर यहाँ लगा दिया गया है। यह दुकान जहाँ लगा है वह जगह वर्षो से खाली पड़ा था। उस जगह पर बीसीसीएल के द्वारा लोगो के बैठने के लिए एक सीमेंट का स्लैब लगाया गया था। जिसका उपयोग आसपास के बच्चे स्कूल जाने के समय अपने बसों का इंतजार करने के लिए किया करते थे। साथ ही उक्त स्थल का उपयोग शादी ब्याह में पंडाल बनाने के दौरान भी किया जाता था। लेकिन दुकान लगाने के दौरान वर्षो पुराने उस सीमेंट के स्लैब को ध्वस्त कर दिया गया। लोगों ने बताया कि दुकान कॉलोनी से निकलने वाले मुख्य नाले के ऊपर लगाया गया है जिससे आने वाले समय मे नाली जाम की समस्या उत्पन्न होगी। इससे कॉलोनी वासियों को ही इस समस्या से जूझना होगा।

 

 

लोगों ने बताया कि दुकान हटाने को लेकर कई बार समाज की तरफ से बैठक भी हुई, लेकिन दुकान लगाने वाले मो शमशेर दुकान को उक्त स्थल से हटाने को तैयार नही है। इसके विपरीत वह लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने पर उतारू है। लोगों ने बताया कि इस पूरे मामले में BTA मूकदर्शक बना हुआ है। स्थानीय लोगों बताया कि इस अवैध निर्माण के खिलाफ भूली पुलिस को आवेदन देकर अवैध दुकान को उक्त स्थल से हटवाने का आग्रह किया है, लेकिन भूली पुलिस द्वारा कार्रवाई की बात कह उन्हें थाने से चलता कर दिया गया। उन्हें आवेदन का रिसीविंग भी नही दिया गया। लोगों ने कहा है कि यदि पुलिस इसपर कार्रवाई नही करती है तो लोगों को बाध्य होकर इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »