CM हेमंत को ED का सम्मन, 3 नवंबर को होगी पूछताछ
AJ डेस्क: ED ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। ED ने उन्हें तीन नवंबर को दिन के करीब 11:30 बजे रांची स्थित ED के कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।
मुख्यमंत्री को समन भेजने के साथ ही ED ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है। जिसमे तीन नवंबर को सुरक्षा का विशेष प्रबंध करने का अनुरोध किया गया है।
हेमंत सोरेन को ED के नोटिस पर JMM के प्रवक्ता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोज पांडे ने कहा है कि नोटिस के खिलाफ कोर्ट का रुख कर सकते हैं। क्या ED सीएम को बुला सकता है? इसपर कानूनी राय भी ली जाएगी।
