हैवानियत : पिता ने धारदार हथियार से अपनी दो मासूम बेटियों को काट डाला
AJ डेस्क: हैवान बने पिता ने अपने फालतू मुर्गों के साथ अपनी दो बेटियों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना के हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव की है। आरोपी पिता का नाम बुधन सिंह बोदरा है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी शाम को जंगल से लौटते वक्त वह अपने साथ धारदार हथियार दावली एवं पत्थर लेकर घर आया। रात लगभग 10 बजे वह धारदार हथियार को पत्थर में तेज करने लगा। यह देखकर उसकी पत्नी राय मुनी बोदरा आस पड़ोस के घर जाकर इसकी सूचना दी। जब गांव वाले उसके घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद पाया। गांव वालों ने घर का दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।अन्ततः दरवाजा अंदर बंद होने के कारण सीढ़ी की मदद से गांव वालों ने घर के छप्पर पर पहुंचकर छप्पर फाड़ कर घर मे झांका तो आरोपी पिता अपनी 6 वर्षीय बेटी हीरामणि बोदरा और 3 वर्षीय बेटी अनीमा बोदरा की हत्या कर चुका था।
उनके चेहरे और सर पर हथियार से गहरा वार किया गया था। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। इसके साथ ही बुधन ने घर में मौजूद तीन मुर्गे को भी मार डाला। रात होने के कारण एवं लाश देखकर गांव वाले परेशान एवं डर गए। इसके बाद गांव वालों ने घर का दरवाजा बाहर से भी बंद कर दिया। सुबह में गांव के मुंडा सिकंदर जामुदा एवं कराईकेला थाना के अस्थाई चौकीदार जोगेन नाग ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच आरोपी बुधन सिंह बोदरा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है। घटना के कारण की पड़ताल की जा रही है।
