युवती की रहस्यमय मौत, विरोध में सड़क जाम, प्रदर्शन
AJ डेस्क: सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र की एक युवती की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की खबर सामने आई है। मृत युवती के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस बाबत सदर थाना में आवेदन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवती अपने घर से लचरागढ़ अपने मामा के घर के लिए निकली थी। इसके बाद परिजनों को शाम 7 बजे एक अनजान नंबर से फोन कर युवती के सदर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि युवती घर से निकलते समय घर का कपड़ा पहन निकली थी, लेकिन सदर अस्पताल में उसके कपड़े बदले हुए थे। साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना को लेकर भाजपा द्वारा जिला मुख्यलय के एनएच-143 को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। सड़क जाम कर रही पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओ महेंद्र कुमारके द्वारा दोषी को तत्काल गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों को सरकारी मदद देने के आश्वासन के बाद भाजपा नेताओं ने जाम हटाया।
वहीं इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी बानो प्रखंड में बानो स्थित कोलेबिरा मनोहरपुर मुख्य पथ को बानो बिरसा चौक के समीप जाम कर अपराधी को फांसी देने व मृतिका को न्याय देने की मांग की।
