मर्डर : भूली में खून से लथपथ शव बरामद, चाकू बरामद हुआ
AJ डेस्क: श्रमिक नगरी भूली में शुक्रवार की सुबह एक युवक की हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार डी ब्लॉक सेक्टर छह मुंडापट्टी निवासी हरि भुइंया की किसी ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक का शव उसके ही घर के कमरे पाया गया है। कमरे में चारो तरफ खून फैला था। शव के पास से एक चाकू भी मिला है।

बताया जा रहा है कि मृतक यहाँ अकेला रहता था। वह अवैध शराब की बिक्री करता था। घटना की खबर के बाद मृतक के आवास के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भूली ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस तफ्तीश में फोरेंसिक विभाग की भी मदद ले रही है। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक जांच टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गई है।
