सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो सड़क दुर्घटना में घायल हुए
AJ डेस्क: धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। उनका बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बलियापुर-सिंदरी मुख्य मार्ग के बीबीएम कालेज के पास पलट गई। जिसमे पूर्व विधायक सह मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष आनंद महतो और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंदरी की ओर से आ रही एक स्कूटर को बचाने के चक्कर मे उनका बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
